
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के टॉप और सबसे महंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री एक अलग पहचान बनाई है। दीपिका ने साल 2007 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज़ कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस दीपिका अपनी फैशन सेंस के कारण भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ ये एक्ट्रेस अपने यूनीक फैशन के लिए भी काफी फेमस है। दीपिका जो भी कैरी करती हैं उससे सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। बीती रात दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रे जंपसूट में स्टनिंग दिखीं। इसके साथ मैचिंग बैल्ट और ब्लैक शूज पहने हुई थी। मिनिमल मेकअप, शेड्स, पोनी दीपिका के लुक को चार-चांद लगा रहे थे। दीपिका ने एयरपोर्ट पर धमाकेदार एंट्री ली। दीपिका की क्यूट स्माइल आपका दिल जीत लगी।
‘मिसेज भवनानी’ की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। शादी के बाद से दीपिका और भी खुबसूरत दिखने लगी है और स्टाइलिश भी हो गई, यही वजह से हैं कि उनकी गिनती फिल्म जगत की टाॅप हसीनाओं में होती हैं। दीपिका ने कई सुपर हिट फिल्मो जैसे ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘पीकू’, ‘पद्मावत’ में काम किया हैं।
दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम ‘छपाक’ हैं। इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका फिल्म ’83’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है। फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। शादी के बाद यह कपल पहली बार एक-साथ स्क्रीन शेयर करेगा। फिल्म अगले साल 10 अप्रैल में रिलीज होगी।