बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया कुछ समय से खाफी समय खबरों में बनी हुई है हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए फोटो पोस्ट किया है, जिसे लेकर यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। नेहा ने इस फोटो के साथ अपने एक एक्सपीरियंस को भी शेयर किया और लोगों से ब्रेस्टफीडिंग को लेकर मानसिकता बदलने की पहल शुरू करने की अपील की है।
नेहा ने लिखा, ‘इस रोलरकोस्टर पर सवार हुए मुझे 8 महीने हो चुके हैं और हमारी बेटी हमारे जीवन में कितनी खुशियां लेकर आई है इस बारे में बात करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। मां बनना आसान नहीं है… रात को सो नहीं पाना, खुद को फूड सोर्स जैसा महसूस होना… ये सब एक खूबसूरत पैकेज का हिस्सा हैं। यह काफी शानदार है कि कैसे मां का दिमाग एक ही समय में इतनी सारी चीजें सोच और कर लेता है। यह ऑटोपायलट की तरह काम करता है जिसे पता है कि बच्चे के सिर को कैसे ठीक तरह से रखना है, कब उसका पेट भर गया है और इस सब के बीच आप डकार दिलाने वाली एक्सपर्ट भी बन जाती हैं’।
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा ने बताया – “अपनी बेटी को दूध पिलाने के लिए टॉइलट में जाना पड़ा था। पिछले 6 महीनों से मैं अपनी बेटी मेहर को दूध पिला रही हूं और अभी भी पिलाती हूं। इस अनुभव ने मुझे अपने पास मौजूद सपॉर्ट सिस्टम की इज्जत करना सिखाया, साथ ही में यह न हो तो उस समय जो मुश्किल होती है उसका भी अनुभव करवाया। जैसे एक बार प्लेन में ट्रैवल करने के दौरान मुझे मेहर को दूध पिलाने के लिए उसे वॉशरूम में ले जाना पड़ा था। उस दौरान मैं बस बार-बार यही प्रार्थना कर रही थी कि उसका पेट भरने से पहले सीट बेल्ट का साइन न आ जाए… इसके बाद में बाहर आई और देर तक वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी।”
नेहा ने लिखा , ” मैं उन लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए इस जर्नी को आसान बनाया है, लेकिन यह भी सच है कि मैं अकेली नहीं हूं जिसे लगता है कि हमें ब्रेस्टफीडिंग और ब्रेस्ट पंप को लेकर मानसिकता में बदलाव लाने की जरूरत है। मैं अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करती हूं जो मां है, कि वह भी अपनी कहानी शेयर करें, जिसे मैं भी अपने पेज से शेयर करूंगी।’