ऐसी दिखती हैं सनी देआल की वाइफ, 35 साल में पहली बार आई मीडिया के सामने!

0
539
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ रिलीज हुई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही पूरा देओल परिवार इस फिल्म के प्रमोशन में जुटा है। फिल्म में उनके साथ सहर बाम्बा हैं। सहर की भी यह पहली फिल्म है। फिल्म आज रिलीज हो गई है। गुरुवार रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में पूरा देओल परिवार और कई स्टार्स शामिल हुए। लेकिन इस दौरान की सारी लाइमलाइट सनी की पत्नी पूजा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी ले गई।

बता दे की फिल्म स्क्रीनिंग देओल परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। वहीं इस स्क्रीनिंग पर सालों बाद धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी दिखाई दीं। प्रकाश को इतने समय बाद सामने देख सभी कैमरे उन पर थम गए। पोते करण की डेब्यू फिल्म देखने पहुंची दादी प्रकाश कौर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। स्क्रीनिंग में असरे बाद धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी की पत्नी पूजा देओल पहली बार मीडिया के सामने आईं।


पूजा को पब्लिक प्लेस पर कम ही देखा जाता है।  प्रकाश कौर इस दौरान सूट में दिखीं।वहीं  बेटे की मूवी की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं पूजा ब्लैक शर्ट और जींस में स्टाइलिश दिखीं। उन्होंने अपने लुक को लाइट मेकअप, खुले बाल में नजर आई। प्रकाश कौर की पब्लिक अपीयरेंस कम ही देखने को मिलती है। स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र भी नजर आए लेकिन धर्मेंद्र और प्रकाश दोनों अलग-अलग स्पॉट हुए।

बता दें कि एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी स्क्रीनिंग से गायब दिखीं।पूजा और प्रकाश कौर की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र ने प्रकाश ने 1954 में शादी की थी। दोनों के चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजि‍ता हैं। वहीं सनी और पूजा की बात करें तो कपल ने साल 1984 में शादी की थी।

- Advertisement -