पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नए विवाद में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह स्टार गेंदबाज वीडियो चैट के दौरान किसी को अपने प्राइवेट पार्ट दिखा रहा है। हालांकि उक्त वीडियो में शाहीन है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला युवक शाहीन ही है।
पिछले ही महीनों पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के वॉट्सएपप चैटिंग के विवाद के बाद इस बार शाहीन शाह अफरीदी इससे भी शर्मनाक मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
बहरहाल, उक्त वीडियो ट्विटर पर हरीम शाह के नाम से शेयर हुई थी। हरीम टिक टॉक की फेम्स स्टार है जोकि काफी मशहूर है। बीते दिनों वह पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कारण भी चर्चा में आई थी। दरअसल, हरीम ने पीएम हाऊस में इमरान की कुर्सी पर बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाया था। हरीम की इस हरकत पर इमरान गुस्से में आ गए थे। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए थे।
Here is the video..
The cricketer who was masturbating on live video call. It's #ShaheenAfridi. He said he wanted to talk .. Few mins later, he started showing his private part.
Is it right? @Hareemshah121 #RabiPeerzada pic.twitter.com/k9Z2NQcW5p— Samiullah Afridi (@Afridiiiiiii) November 1, 2019
वैसे इस वीडियो चैटिंग में ये स्पष्ट नहीं दिख रहा है कि ये शाहीन शाह अफरीदी ही हैं लेकिन पाकिस्तान की एक टिक-टॉक स्टार हरिम खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट कर दावा किया है कि ये शाहीन शाहन अफरीदी ही हैं जो अपने प्राइवेट पार्ट को दिखा रहे हैं।
हरीम शाह का इनकार, फेक अकाउंट से अपलोड हुआ वीडियो
Even the account of #HareemShah is also fake, she had confirmed that she's only on @tiktok_us & @instagram all other accounts are fake..
It's fake video @iHareemShah don't have any account in @Twitter .#shaheenafridi stay Strong ! pic.twitter.com/Tb6DxyBu0U— Rehman Mohmand (@Rehman0o) November 1, 2019
वहीं, वीडियो लीक करने का आरोप लगने पर हरीम शाह सार्वजनिक रूप से सामने आ गई। उन्होंने बताया कि उनका कोई ट्विटर अकाऊंट नहीं है। वह सिर्फ टिकटॉक अकाऊंट चलाती है। ट्विटर पर जिस ने भी यह अकाऊंट बनाया है वह फर्जी है। वीडियो के बारे में भी उन्हें कुछ पता नहीं है। देखें वीडियो-