दोस्तों आज 14 नवंबर का दिन बच्चों का दिन है। सिर्फ बच्चों का ही नहीं बल्कि हर उस शख्स के लिए भी ये दिन खास है जिन्होंने अपने अंदर के बच्चे को बचाकर रखा है। आज 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे पर आपको टीवी की बहुओं के बचपन की क्यूटनेस दिखाने वाले हैं। देखिए बचपन में कैसी दिखती थीं टीवी जगत की ये फेमस एक्ट्रेससेस!
रुपाली गांगुली
टीवी पर एक साल से राज करने वालीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बचपन में दिखती थी बेहद क्यूट।
आयशा सिंह
आयशा सिंह सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में सई जोशी का किरदार निभा रहीं हैं। वह शो में भी काफी क्यूट नजर आती हैं और बचपन में भी उनकी क्यूटनेस गजब कर रही है।
ऐश्वर्या शर्मा
ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार’ में एक ग्रे किरदार निभा रही हैं लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद आपको कभी पाखी की हरकतों पर गुस्सा नहीं आएगा।
दिव्यांका त्रिपाठी
‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता की भूमिका निभाकर सभी का दिल जीतने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी की बचपन की तस्वीर देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
गौहर खान
फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी अदाओं से मदहोश करने वाली गौहर खान बचपन में भी काफी अच्छे पोज देती थीं।
सुम्बुल तौकीर खान
टीवी शो ‘इमली’ का लीड किरदार निभाने वालीं सुम्बुल तौकीर खान बचपन में भी बेहद स्टाइलिश थीं।