‘सास-ससुर संग क्यों नहीं रहतीं, बच्चा कब होगा, ट्रोलर्स के ऐसे सवालो के गोहर खाने ने दिया तीखे जवाब, कर दी बोलती बंद!

0
78
- Advertisement -

‘बिग बॉस-7’ का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस गौहर खान किसी मामले में पीछे नहीं है, गौहर खान भले ही फिलहाल ऐक्टिंग से दूर हों, लेकिन फिर भी वह अपनी प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।  बता दे की जब से उनकी शादी हुई है। गौहर खान ने म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से 25 दिसंबर को शादी की थी जिनके साथ वो बहुत खुश है। लेकिन लोगो को उनसे काफी प्रॉब्लम होती रहती है।

- Advertisement -

शादी को चंद ही महीने हुए हैं और कुछ यूजर्स ने गौहर खान से बेबी प्लानिंग से लेकर सास-ससुर के साथ न रहने पर सवाल करने शुरू कर दिए। हाल ही कुछ यूजर्स ने गौहर खान से सवाल किया कि वह बच्चा कब प्लान करेंगी और वह सास-ससुर के साथ क्यों नहीं रहती हैं। गौहर ने इन सवालों का बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। जवाब भी ऐसा कि अब शायद यूजर्स उनसे फिर कभी यह पूछने की हिमाकत नहीं करेंगे।

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन सवालों का जवाब दिया है जो यूजर्स पिछले कुछ वक्त से उन पर दाग रहे हैं। पहला सवाल था, ‘आपका बच्चा कब होगा?’ इसका गौहर ने जवाब दिया, ‘जब भी अल्लाह की मर्जी होगी।’ दूसरा सवाल था, ‘आप अपने सास-ससुर के साथ क्यों नहीं रहती हो? गौहर ने जवाब में कहा, ‘मेरे पति और मैंने वही चुना जो हमें सूट करता है।’

तीसरा सवाल जो अकसर गौहर से पूछा जाता है, वह था, ‘शादी के बाद से आप लगातार काम ही क्यों कर रही हैं? इसके जवाब में गौहर खान बोलीं, ‘मैं पिछले 20 सालों से काम कर रही हूं और 80 साल की होने तक काम करूंगी। इंशाअल्लाह। जियो और जीने दो।’ बता दें कि गौहर खान का अपने सास-ससुर के साथ बहुत ही खास रिश्ता है। वह भले ही उनके साथ नहीं रहती हों, पर पूरा ख्याल रखती हैं। इस्माइल दरबार भी गौहर को बेटी मानते हैं।

- Advertisement -