मांग में सिंदूर ना लगाने पर एक्ट्रेस दिशा को किया लोगो ने ट्रोल, एक्ट्रेस बोली-‘मेरे पति को दिक्कत नहीं है, तो फिर तुम्हें क्यों हो रही है!

दोस्तों टीवी जगत की अभिनेत्री दिशा परमार शादी पिछले महीने शादी के बंधन में बंधी है, वे अपनी शादीशुदा जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं। जिसकी झलक वे अपने फैंस को सोशल मीडिया पर देती रही हैं। वे 16 जुलाई को सिंगर राहुल वैद्य के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। कपल ने शादी से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज फैंस के लिए शेयर किए हैं। अब एक्ट्रेस ने पिंक साड़ी में अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज पोस्ट की हैं।


एक्ट्रेस ने फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हो गए है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने सिंदूर न लगाने की वजह से उनसे सवाल भी किए हैं और इसे लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आपने फिर से सिंदूर नहीं लगाया?’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘अगर सिंदूर लगाती तो और खिलतीं।’

दिशा ने इन सवालों और कमेंट्स का जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे सिंदूर न लगाने की वजह से जो लोग मेरे पोस्ट पर निगेटिविटी फैला रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि यह मेरी च्वॉइस है! मैं सिंदूर तब लगाऊंगी, जब मेरा मन करेगा। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है और न ही मेरे पति और परिवार को इससे कोई दिक्कत है, तो फिर आप क्यों परेशान हैं?’ ऐसा नहीं है कि दिशा बिलकुल भी सिंदूर नहीं लगाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं।

बता दे की अभिनेत्री दिशा को पहले भी इसी तरह के सवाल का सामना करना पड़ा था। जब कपल फैंस से इंटरैक्ट करने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे, तब एक फैन ने उनसे पूछा कि दिशा ने सिंदूर क्यों नहीं लगा रही हैं? इस पर दिशा राहुल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘इन्होंने लगाया ही नहीं। इनके पास टाइम ही नहीं है, जबकि इन्होंने ‘बिग बॉस’ में वादा किया था कि ये हर दिन मुझे सिंदूर लगाएंगे।’

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *