पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा, वायुसेना ने जारी किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का एक्सक्लूसिव वीडियो

पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतं’की नहीं मा’रा गया. सिर्फ कुछ पेड़ तबाह हुए थे और पक्षी मा’रे गए थे. लेकिन अब भारत ने दुनिया के सामने एयर स्ट्राइक का सबूत दे दिया है.

वायुसेना ने पाकिस्तान में आ’तंकी कैंप पर किए गए एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया है. बालाकोट आ’तंकी कैंप पर वायुसेना ने कार्रवाई की थी. इसी साल 26 फरवरी को वायुसेना ने आ’तंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था. 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसका बदला लेते हुए वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप को तबाह कर दिया. इसके बाद से पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतंकी नहीं मारा गया. सिर्फ कुछ पेड़ तबाह हुए थे और पक्षी मा’रे गए थे. लेकिन अब भारत ने दुनिया के सामने एयर स्ट्राइक का सबूत दे दिया है.

देखे पूरा वीडियो

About Shailendra

Check Also

Where Can I Apply Popular Crypto Trading Styles and Convert ETH to EUR?

The market of digital assets is expanding, meeting more and more promising crypto projects and …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *