कसौटी ज़िंदगी की छोटी सी श्रिया शर्मा आज लगती है बेहद खूबसूरत और यंग, देखे फोटो!

0
64
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्री है जिन्होंने बचपन से ही अपने अभिनय की शुरुआत की है और अपने माशूमियत और बेहतरीन अभिनय और किरदार निभा कर लोगों के दिलों में जगह बना ली है। वही उनमें से कई चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उभरे और फिल्म इंडस्ट्री में तथा टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाई है और उनमें से कुछ गायब भी हो गए है । कुछ ऐसे भी है जिन्हे आज भी लोग काफी पसंद करते है उनमें से एक ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन जगत में छह साल से ही की थी।

- Advertisement -

छह साल की उम्र से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली कोई और नहीं श्रिया शर्मा जिन्हे कसौटी ज़िंदगी की धारावाहिक में स्नेहा बजाज के रूप में देखा गया था और आज वो काफी बड़ी हो गई है और ये दिखने में बेहद खूबसूरत है। श्रिया शर्मा बतौर स्नेहा बजाज के रूप में ‘कसौटी ज़िंदगी की ‘ धारावाहिक में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भूमिका निभाई थी । उसमे वह सेजान खान ( अनुराग बजाज) और श्वेता तिवारी ( प्रेरणा) की बेटी का भूमिका निभाई थी ।जहां इन दोनो के साथ – साथ श्रिया शर्मा को भी सब बेहद पसंद करते थे। कसौटी ज़िंदगी की धारावाहिक हर घर में देखा जाने वाला सीरियल में से एक था।

सब इसे देखना काफी पसंद करते थे और यह धारावाहिक काफी पॉपुलर भी हुआ । इस सीरियल के सभी किरदार को सब काफी पसंद करते थे और आज भी सब इन्हे काफी याद करते है। श्रिया शर्मा की तो इनके किरदार को सब काफी पसंद करते थे और इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वही रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ “थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक” में भी एक बाल कलाकार के तौर पर नजर आई थी।

इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और टेलीविज़न जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक काफी पहचान बनाई है जिन्हे आज भी लोग काफी पसंद करते है तथा साल 2011 मे इन्हे बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नेशनल अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था। श्रिया शर्मा के निजी जिंदगी की बात करे तो यह एक भारतीय अभिनेत्री ,मॉडल और एक वकील भी है।इन्होंने तेलगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। श्रिया शर्मा हिमांचल प्रदेश के पालमपुर शहर की रहने वाली है। उनके पिता पेशे से एक इंजीनियर है और मां एक आहार विशेषज्ञ है। श्रिया शर्मा कानून की पढ़ाई कर वर्तमान समय में एक वकील के तौर पर अभ्यास कर रही है ।

- Advertisement -