बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ दांग शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दो दिन से काम्या की सगाई और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ऐसे में फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का भी बेसब्री से इंतजार था। तो फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ और एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सामने आ गईं।
हर दुल्हन की तरह काम्या ने भी शादी में लाल रंग का लहंगा पहना है। वहीं शलभ ने गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी है जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की पगड़ी पहनी है। उस आउटफिट के साथ शलभ ने लाल रंग की चुन्नी डाल रखी है। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिनमें वो एक एक दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं।