टीना दत्ता ने बोल्ड लुक से ढाया कहर, समंदर किनारे यूं दिए पोज!

0
1013
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ और ‘डायन’ से लाखों दिलों की जीतने वाली अदाकार टीना दत्ता अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। वह आए दिन इंस्टा पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में  एक बार फिर एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।

हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आयी है जिनको देखकर आप भी उनके दीवाने ही जायेंगे, सामने आईं इन तस्वीरों में टीना समंदर किनारे बैठी दिख रही हैं। लुक की बात करें तो वह ग्रे कलर की हाॅल्टर ड्रेस में दिख रही हैं। साथ ही टीना ने मैचिंग हैट में नज़र आ रही है।

बता दे की तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने लिखा- ‘सूर्यास्त के समय समंदर किनारे की तुलना में कुछ और ज्यादा सुंदर नहीं हो सकता है।’ #sunset #beach #beachlife। टीना की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

टीना ने 5 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। टीना ने सीरियल सिस्टर ‘निवेदिता’ से डेब्यू किया था। शो ‘उतरन’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इस शो में उनके किरदार का नाम इच्छा था।  इसके बाद वो सीरियल ‘डायन’ में नजर आईं।जिमसे लोगो ने उनको काफी पंसद किया है।

- Advertisement -