दोस्तों बॉलीवुड फुकरे की भोली पंजाब के किरदार से फैमस हुई अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को आज किसी पहचान की ज़रूरत नही है, ऋचा कई सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुकी है, साथ ही वे अपनी हाज़िर जवाबी के लिए भी काफी चर्चोओ में रही है। बता दे की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो करीबन हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने दिवाली को लेकर काफी फनी पोस्ट किया है।
ऋचा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें दिवाली की सफाई का नजारा दिख रहा है। छोटे से फनी मीम में आप देख सकते हैं कि वीडियो में दो पार्ट्स हैं। पहले पार्ट में जहां वो सफाई करती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे पार्ट में वो सफाई से परेशान सी नजर आ रही हैं। यानी दिवाली की सफाई जब पूरी नहीं हो पाती है तो कैसी हालत होती है। इस मीम को ऋचा ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है। क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?’
बता दे की अभिनेत्री ऋचा का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ऋचा के सेंस ऑफ ह्यूमर की भी जमकर तारीफ हो रही है। वैसे बता दें कि ये मीम सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर का है। फिल्म में मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विनीत कुमार सिंह, पीयूष मिश्रा, हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए थे। बता दे की ऋचा आखिरी बार फिल्म सेक्शन 375 थी। वहीं उनकी अगली फिल्म अय्यर तिवारी के साथ ‘पंगा’ है। इस फिल्म में कंगना रनौत और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे।