बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ को टीवी शो इंडियन आइडल 11 में एक कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती किस कर लिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई थी। बता दे की नेहा कक्कड़ अपनी फॅमिली के काफी करीब है अक्सर उनके साथ फोटो वीडियो शेयर किये है। बता दे की सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी फैमिली के काफी क्लोज हैं ऐसे में ब्रदर्स डे (22 मई) के दिन नेहा ने भाई टोनी कक्कड़ के साथ फोटो शेयर किया था।
आपको बता दे की नेहा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था- ‘मिलिए मेरे भाई टोनी कक्कड़ से, जो मुझे प्यार भी सबसे ज्यादा करता है और डांटते भी बहुत हैं। मैं इन्हें इतना मानती हूं कि इनकी एक भी बात आज तक नहीं टाली। जो भी यह कहते हैं, मैं सुनती हूं। इनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। जरूरी नहीं है कि इनके बर्थडे पर ही इनके लिए ऐसी पोस्ट की जाएगी। ये मैं कभी भी कर सकती हूं। लव यू भैयू। बता दे की नेहा कक्कड़ के इस प्यारे पोस्ट पर उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट करते हुए अपने दिल की बात कह दी। टोनी ने लिखा- ‘जान भी दे सकता हूं। लव यू द मोस्ट माय स्टार, नेहू.. स्पीचलेस’।
नेहा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खूब फोटोज शेयर करती रहती हैं। न सिर्फ फोटोज बल्कि नेहा अपने फैंस के लिए वीडियोज भी शेयर करने में गुरेज नहीं करती हैं। नेहा के वीडियोज न सिर्फ क्यूट बल्कि होते हैं बल्कि फनी भी होते हैं। नेहा इंस्टाग्राम के साथ ही टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। नेहा कक्कड़ के 28.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।