शुरू हुई करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने!

0
76
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर अंकिता लोखंडे-विक्की जैन से लेकर मौनी रॉय-सूरज नांबियार तक, सभी के पसंदीदा हस्तियों को शादी के बंधन में बंधते हुए देखा। अब मैरिड क्लब में एक और नाम शामिल होने जा रहा है और वो हैं टेलीविजन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना।

- Advertisement -

करिश्मा भी अब जल्द दुल्हन बनती नजर आएंगी और अपने जीवन के दूसरे चरण में कदम रखेंगी। एक्ट्रेस काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी की अफवाहों के लेकर सुर्खियों में रही हैं। अब आखिरकार शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। 5 फरवरी, 2022 को करिश्मा तन्ना वरुण बंगेरा के साथ शादी करने जा रही हैं और उससे पहले उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को व्हाइट कलर के आउटफिट और व्हाइट फ्लोरल ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है। तस्वीरों में उनके चेहरे की मुस्कान साफ बयां कर रही है कि वो अपने स्पेशल डे को लेकर कितनी खुश और एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस की शादी को लेकर उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए समारोह में काफी कम लोग ही शामिल होंगे।

सूत्र का कहना है कि “उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कार्यों की योजना बनाई है। आज का हल्दी कार्यक्रम केवल परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक इंटिमेट अफेयर होगा। इसके बाद कल मेहंदी होगी जहां दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष उपस्थित होंगे। मिलन का जश्न मनाएं, लेकिन वो भी सीमित मेहमानों के साथ। करिश्मा और वरुण सजावट को उत्तम दर्जे का रखना चाहते थे और डेकोरेशन और फूलों को पेस्टल शेड्स ही रखा गया है”।

सूत्र ने आगे कहा कि शादी शनिवार, 5 फरवरी, 2022 के लिए निर्धारित है और इसे मुंबई में आयोजित किया जाएगा। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट्स की बात करें तो इनमें उनकी करीबी दोस्त अनीता हसनंदानी, रिधिमा पंडित और एकता कपूर जैसे सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है। आउटफिट की बात करें तो, करिश्मा ने सब्यासांची को ना चुनते हुए उन्होंने अपने स्पेशल आउटफिट के लिए डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया को चुना है।

- Advertisement -