16 साल की TIKTOK स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड, लास्ट पोस्ट में शेयर किया था डांस वीडियो

0
24975
- Advertisement -

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गम से अभी परिवार और उनके फैंस उभरे भी नहीं थे कि एक बार फिर से ऐसी एक दुखद खबर ने सोशल मीडिया यूजर्स को गमगीन कर दिया. टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि सिया ने कल (बुधवार) रात अपने मैनेजर से बात की थी. अर्जुन ने बताया कि सिया ठीक थीं और परेशान भी नहीं लग रही थीं और उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया.ने सुसाइड कर लिया. 16 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने ये कदम क्यों उठाया अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है. मशहूर पैपराजी विरल भयानी  ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है.

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने निधन की खबर के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. विरल भयानी ने पोस्ट शेयर करने से पहले सिया कक्कड़ के मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की.

सिया ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपने डांस का शेयर किया है. उन्होंंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी डांस वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वो पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

@siya_kakkar

Na chahat ki kami thi, na chahne valo ki♥️ #foryou #tiktokindia #trending #viral #siyakakkar #fyp @tiktok_india

♬ original sound – diimpledanypaul786

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here