सालो से परिवार के सदस्य के तरह रहे बैल का हुआ देहांत, किसान ने तेरहवीं कर गांव वालों को खिलाया भोज!

दोस्तों इस आधुनिक युग में विकास के साथ देश में खेती के तौर-तरीके भी बदले हैं। आधुनिक मशीनरी और तकनीक पर निर्भरता अब बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद देश के कई हिस्से अब भी बैलों का इस्तेमाल किया जाता है। बैल का किसान के जीवन में काफी महत्व होता है। वे इसे परिवार के सदस्य के तौर पर मानते हैं। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के देवपुर में सामने आया। यहां संदीप नरोटे के बैल की मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने बैल का विधिवत अंतिम संस्कार किया।

25 साल पहले संदीप नरोटे के पिता एक बछड़े को घर लाए थे। इसे सुक्रया का नाम दिया गया। सुक्रया ने लंबे अरसे तक खेती के काम में परिवार का कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया। अधिक उम्र हो जाने की वजह से दो साल पहले नरोटे परिवार ने खेती में सुक्रया से काम लेना बंद कर दिया। हालांकि, उसका ध्यान वैसे ही रखा गया जैसे परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य के साथ किया जाता है। अक्सर देखा जाता है कि जब बैल के बूढ़ा होने पर उसका कोई इस्तेमाल नहीं रह जाता तो या तो उसे बेसहारा छोड़ दिया जाता है या बूचड़खाने वालों को बेच दिया दिया जाता है लेकिन संदीप ने ऐसा नहीं किया।

संदीप ने बताया कि सुक्रया बैल बहुत ताकतवर था। उसके साथ दूसरे बैल को लगाने से पहले सोचना पड़ता था कि उसकी ताकत से दूसरा कौन सा बैल मैच करेगा। बैलगाड़ियों की दौड़ में भी सुक्रया बहुत तेज दौड़ता था। संदीप ने सुक्रया के तेज दिमाग का हवाला देते हुए एक किस्सा बताया। संदीप के मुताबिक एक बार वो और उनका 4 साल का बेटा सोहम बैलगाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी सोहम अचानक बैलगाड़ी से गिर गया। सोहम जमीन पर जहां गिरा वो जगह सुक्रया बैल के पिछले पैरों और बैलगाड़ी के पहिए के बीच थी।

संदीप की नजर बेटे के बैलगाड़ी से गिरने के वक्त उस पर नहीं पड़ी थी लेकिन सुक्रया अचानक चलते चलते वहीं जाम हो गया और बैलगाड़ी वहीं रुक गई।  सुक्रया के तेज दिमाग का इससे पता चलता है, अगर वो चलता रहता तो नन्हा सोहम पहिए के नीचे आ जाता। कुछ दिनों पहले सुक्रया बैल ने दम तोड़ा तो संदीप नरोटे ने उसका अंतिम संस्कार वैसे ही किया जैसे कि घर के किसी सदस्य के चले जाने के बाद किया जाता है। नरोटे परिवार ने सुक्रया बैल की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं का भी आयोजन किया। यहां बैल की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा कर रखी गई। इस मौके पर गांव वालों को खाना भी खिलाया गया।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *