कोरोना वायरस के चलते पॉपुलर अभिनेता दिलीप कुमार को रखा आइसोलेशन में, अभिनेता ने ट्वीट कर दी जानकारी!

0
305
- Advertisement -

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में दहशत है। बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई सितारों ने अपने कई इवेंट कैंसिल कर दिए है और खुद को घर एक तरह से कैद कर लिया है,  ऐसे में बॉलीवुड फिल्म जगत के गुजरे जमाने के सुपरस्टार रहे अभिनेता दिलीप कुमार  कोरोना वायरस के डर के चलते की उन्‍हें पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की गई है।

कोरोना वायरस के खतरे के चलते दिलीप कुमार को पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी पत्‍नी सायरा बानो ये पूरी कोशिश में लगी हैं कि उन्‍हें कोई भी इनफेक्‍शन इस दौरान न हो। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया हौ, ‘कोरोना वायरस के खतरे के चलते मुझे पूरी तरह अकेलेपन में रखा गया है। सायरा कोई भी मौका ऐसा नहीं चाहती कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्‍शन कैच करे।’


बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार को तबियत बिगड़ने के चलते लीलावती अस्‍पताल ले जाया गया था।उन्‍हें पीठ दर्द की शिकायत थी, हालांकि बाद में वह इलाज कराकर वापस घर आ गए थे। बता दे की कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है।देशभर में अभी तक 127 मामले सामने आ चुके हैं।वहीं महाराष्‍ट्र में इसके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here