अपने से दोगुने उम्र के अभिनेता के साथ कर रही पहली फिल्म, प्रमोशन के दौरान दिखी थोड़ी मायूस!

0
338
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है। अपने तीसरे हफ्ते में भी तान्हाजी लगातार शानदार कमाई कर रही है। तान्हाजी ने सोमवार को 4.70 करोड़ रुपये जुटाए। इस लिहाज से देखा जाए तो तान्हाजी ने अबतक 228.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में लोगो को सैफ का अभिनय काफी पसंद आया है और जल्द ही वे एक और फिल्म में नज़र आने वाले है।


बता दे की सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है क्योंकि फिल्म में उनके साथ 22 वर्षीय अभिनेत्री है। जिसका नाम आलिया फर्नीचरवाला है। जवानी जानेमन की रिलीज डेट 31 जनवरी थी लेकिन अब इसे 7 फरवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा। नितिन कक्कर इसे निर्देश किए हैं। यह कॉमेडी और रोमांस पर बेस्ड फिल्म होगी। चंकी पांडे, सोनिया गोस्वामी, तब्बू और मेगन पूर्वी को सपोर्टिंग रोल मिला है।

‘जवानी जानेमन’ की बात करें तो इसमें सैफ 40 साल के एक आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसे जिम्मेदारियां नहीं पसंद और वह अपनी लाइफ खुलकर जीना चाहता है। लेकिन तभी उसकी लाइफ में होती है उसकी बेटी(आलिया) की एंट्री। बेटी के आने के बाद सैफ की लाइफ में क्या होता है वही इस फिल्म में देखने को मिलेगा।इस फिल्म की प्रमोशन जोरों शोरों से हो रही है। आलिया फर्नीचरवाला के लिए यह सबसे खास फिल्म होगी। क्योंकि इससे वह अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है हालांकि इस तस्वीर में वह मायूस जरूर दिखी।
 

- Advertisement -