श्रीदेवी की ‘बेटी’ सजल अली ने की अबू धाबी में शादी, ऑनस्क्रीन मिली थी दोनों की जोड़ी देखने को

0
1876
- Advertisement -

हिंदी सिनेमा की फेमस रेवेंज थ्रिलर मूवी MoM में श्रीदेवी की बेटी का रोल निभाने वाली पाकिस्तान की खूबसूरत अदाकारा सजल अली  ने शादी कर ली है। मॉम मूवी में सजल अली ने अपनी एक्टिंग से इंडिया में भी लाखों फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। बता दें कि सजल अली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर के साथ अबू धाबी के एक आलीशान होटल में निकाह कर लिया है। पिछले साल जून में सजल अली और अहद रजा की इंगेजमेंट हुई थी और अब अबू-धाबी में उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई।

View this post on Instagram

Hello Mr. Mir ❤️ #InAbuDhabi

A post shared by Sajal Ahad Mir (@sajalaly) on

- Advertisement -

बता दें अबू धाबी के फेमस एमिरेट्स पैलेस होटल में सजल और अहद रजा की शादी का फंक्शन 3 दिन तक चला। मेहंदी से लेकर निकाह तक चले इस ग्रैंड फंक्शन में सजल और अहद के सभी खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। इस आलीशान ग्रैंड वेडिंग की तमाम इंसाइड फोटोज साजन और अहद रजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो वाकई उनके फैंस को दीवाना बनाने वाली है। अबू धाबी के होटल में शादी करने का फैसला सजल अली और अहद का ही था। सुनने में यह भी आया है कि यह सेलिब्रिटी कपल एमिरेट्स पैलेस होटल के सबसे लग्जरी स्वीट्स में ठहरा हुआ था जिसमें इंटरनेशनल मेहमान आकर रुकते हैं।

View this post on Instagram

Hamari Mehndi 🌈 @ahadrazamir #Sajalahadmir #inabudabi @visitabudhabi @mahamiqbalbosan @mubsherbhatti

A post shared by Sajal Ahad Mir (@sajalaly) on

 

View this post on Instagram

❤️ PC @mahamiqbalbosan

A post shared by Sajal Ahad Mir (@sajalaly) on

- Advertisement -