10 जून को रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज, मानुषी छिल्लर,सोनू सूद और संजय दत्त का लुक आया सामने!

दोस्तों बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ काफी विवादों में रही। अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स ने चार ग्रैंड मोशन पोस्टर भी रिलीज किए हैं। ‘पृथ्वीराज’ से सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार का मोशन पोस्टर सामने आया है।

मोशन पोस्टर्स में सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। अक्षय हाथ में तलवार लिए हुए नजर आ रहे हैं। मानुषी रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। वहीं संजय दत्त हाथ में झंडा लिए, सिर पर पगड़ी बांधे और व्हाइट कपड़ें पहने जबरदस्त अंदाज में पोज दे रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद पंडित बने हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इन मोशन पोस्टर्स को खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दें फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह कन्नौज की राजकुमारी संयोगिता का रोल प्ले कर रही है।

दूसरी ओर संजय दत्त ‘काका कन्ह’ के किरदार में नजर आएंगे और सोनू सूद पृथ्वीराज चौहान के मित्र और राजकवि चंदबरदाई के किरदार को निभा रहे हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *