पति का हाथ थाम रिसेप्शन पार्टी में पहुंची अमृता राव, कपल का दिखा ट्रेडिशनल लुक!

0
941
- Advertisement -

दोस्तों बाॅलीवुड फिल्म जगत की सिंपल और भोलीभाली से अभिनेत्री अमृता राव इन दिनों फिल्मों में काम ही नज़र आ रही है। लेकिन सोशल मीडिया में एक्टिव रहती और पार्टी में भी नज़र आती है हाल में अभिनेत्री अमृता की पति आरजे अनमोल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बेटे देवांश बड़जात्या की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी।

शादी की इस पार्टी में सलमान खान, सलीम खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। अमृता भी इसी पार्टी में पति संग पहुंची थी। लुक की बात करें तो ‘मैं हूं ना एक्ट्रेस’ इस दौरान स्लिवर कलर के लहंगा चोली में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

बता दे की अमृता राव शादी में खुले बाल, मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं उनके पति ट्रेडिशनल लुक में हैंडसम लग रहे हैं। पार्टी में कपल ने हाथों में हाथ डाल कई पोज दिए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।


पर्सनल लाइफ की बात करें अमृता ने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया। 7 साल डेट करने के बाद अमृता ने साल 2016 में अनमोल संग सीक्रेट मैरिज की। अमृता ने फिल्म ‘अब के बरस’ जो साल 2002 में रिलजी हुई थी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट आर्या बब्बर थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here