दोस्तों बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने भी बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके है। अभिनेता ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मो के काम किया है, वही खबर सामने आई है की अपारशक्ति के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है। अपारशक्ति की वाइफ आकृति आहूजा प्रेग्रेंट है। एक्टर ने तस्वीर शेयर कर ये खुशखबरी फैंस को दी है, जो खूब पसंद की जा रही है।
बता दे की तस्वीर में अपारशक्ति पत्नी आकृति आहूजा के साथ नजर आ रहे हैं। आकृति बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है। एक्टर बेबी बंप पर किस करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा- ‘लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।’ स्टार्स और फैंस इस तस्वीर को खूब प्यार दे रहे हैं। इसके साथ एक्टर को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
बता दें अपारशक्ति ने 7 सितंबर, 2014 में आकृति से शादी की थी। कपल ने 6 साल बाद माता-पिता बनने का फैसला लिया। बता दे की अभिनेता अपारशक्ति दंगल, स्त्री, पति पत्नी और वो, लुका छुपी और राजमा चावल सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।