सालो पहले कुछ ऐसे दीखते है ऋतिक, करीना और निल, जन्मदिन के मौके पर सामने आयी तस्वीर!

0
3471
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता और सुपर हीरो अभिनेता ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को 46 साल के हो गए हैं। ऋतिक ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है और कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। ऐसे आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनको बधाई दी है।

ऋतिक के बर्थ-डे पर उनके खास दोस्त नील नितिन मुकेश ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। इस फोटो में ऋतिक रोशन के साथ करीना कपूर, रानी मुखर्जी और एक्टर नील नितिन मुकेश दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी ऋतिक को ‘किस’ करते हुए की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थ-डे विश किया है।

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता नील नितिन मुकेश ने फोटो का कैप्शन देते हुए लिखा है कि “हैप्पी बर्थ-डे ऋतिक रोशन,  आप लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। भगवान आपको सभी खुशियों के साथ आशीर्वाद दें। ❤️🤗🎊🎊🎊 # मेजरथ्रोबैक”।

साथ ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया में नज़र आ चुकी अभिनेत्री प्रिटी ज़िंटाजो की उनकी अच्छी दोस्त है ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी है, प्रीति जिंटा ने लिखा है कि “सुपर टैलेंटेड, सुपर हॉट, सुपर फिट और सुपर शार्प ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, हम हमेशा आपको प्यार करते हैं” ❤️🔥😘

- Advertisement -