दोस्तों साल 2000 को सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। जिसके दम पर अमीषा ने अपनी खास पहचान फिल्म जगत में बना ली थी लेकिन कुछ गलतियों के कारण वे खुद ही अपना कैरियर बर्बाद कर बैठती है। आज वे लम्बे समय से फिल्मो से दूर चल रही है।
बता दे की अभिनेत्री अमीषा ने अपने कैरियर के दौरान ग़दर एक प्रेम कथा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमराज, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके बावजूद आज अमीषा को इंडस्ट्री के सबसे फ्लॉप अभिनेत्रियों शामिल हो चुकी है। उनके कैरियर बर्बाद होने के पीछे कई कारण छुपे है। अपने परिवार के साथ झगड़ा और अपने ही पिता पर उनकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा चुकी है।
बता दे की साथ ही एक समय था जब अमीषा पटेल को नशे की लत लग गई थी। बस शराब और सिगरेट पीने की आदी हो गई थी। इसके अलावा अपने जवानी के दिनों में विक्रम भट्ट और कनव पूरी के साथ उनका लव अफेयर भी खूब चर्चा में रही। अपने कैरियर में फोकस नहीं कर पाई और धीरे-धीरे उन्हें अच्छी फिल्में मिलना ही बंद हो गया। फिलहाल अमीषा पटेल की उम्र 44 वर्ष हो चुकी है और वह आज भी कुंवारी है।
अभिनेत्री अमीषा पटेल की आखिरी हिट फिल्म रेस 2 थी जो लगभग 7 साल पहले रिलीज हुई थी। इसके बाद सन् 2018 को उन्हें आखरी बार सनी देओल के साथ भैया जी सुपरहिट में देखा गया था। बता दे की ये साल उनके लिए काफी अच्छा है क्योंकि उन्हें कुछ दिन पहले ही एक साथ तीन-तीन फिल्में ऑफर हुई है।अमीषा पटेल की अगली मूवी का नाम देसी मैजिक है जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इसके अलावा वह इन दिनों तोबा तेरा जलवा की शूटिंग कर रही है। साथ ही एक और मूवी द ग्रेट इंडियन कसीनो उनके हाथ में है।
Check Also
श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …