बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवाणी अपनी सेक्सी और ग्लैमरस लुक से हमेशा फैंस को दीवाना बनाती हैं। वो चाहे गाउन हो या शार्ट क्रॉप टॉप कियारा हर आउटफिट में लाजवाब नजर आती हैं। ‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद से कियारा इन दिनों काफी चर्चाओ में हैं।
कियारा आडवाणी बॉलिवुड की ऐसी फैशनिस्ता हैं जिन्हें हम सभी फॉलो करना पसंद करते हैं। चाहें वे उनके स्टायलिश इंस्टाग्राम फोटोज हों या फिर उनके एयरपोर्ट लुक्स वह जब भी ड्रेसअप होती हैं छा जाती हैं, उनकी बढ़ती पॉप्युलैरिटी की यह भी एक वजह है। हाल ही में कियारा ने हॉट एंड सेक्सी लुक में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में कियारा एक दम अलग आउटफिट में नज़र आईं हैं।
हाल ही में कियारा ने हॉट एंड सेक्सी लुक में फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में कियारा एक दम अलग आउटफिट में नज़र आईं हैं। साथ ही कियारा इटली में एक कॉमर्शियल फोटोशूट के लिए फ्लोरेंस पहुंची तो उनके फैशन सेन्स का अंदाज काफी अलग था। कियारा ने अपने ट्रेवल को काफी एन्जवॉय किया और अपने फैंस के लिए लगातार इटली से अपने पिक्चर्स शेयर करती रहीं। इस दौरान कियारा ने फ्लोरल प्रिंट वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है।
कियारा ने पोस्ट में कैप्शन कर लिखा, “आर्नो रिवर में मिलीनियल से मिडेवल तक।” फोटोज शेयर करते ही कियारा को नेटीजन के कमेंट आने शुरू हो गए। सिर्फ एक घंटे में ही कियारा को 4 लाख फैंस के लाइक्स मिले। इंस्टा पर उनके एक फैन ने लिखा, “आप बहुत क्यूट और ब्यूटीफुल लग रही हैं, यह बहुत अमेजिंग है, इसे यूं ही बनाए रखिए।” अन्य फैंस ने कियारा के हॉट अवतार के लिए उनको फायर और हार्ट शेप पोस्ट किए हैं। बता दे की की कियारा जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आने वाले है।