मशहूर रैपर बादशाह की कार का हुआ एक्सीडेंट,एयर बैग खुलने से बचे बाल बाल!

0
340
- Advertisement -

दोस्तो घनी धुंध के चलते सरहिन्द जीटी रोड पर सोमवार को 36 से ज्यादा वाहन एक दूसरे से टकरा गए। सरहिंद नहर के पास टैंकर की टक्कर से तेजाब रिसने से हादसों की शुरूआत हुई। हादसों में एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सरहिंद से दिल्ली की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेमस फिल्म सिंगर और रैपर बादशाह की कार भी सरहिंद बाईपास के पास लाइटें न लगी होने के कारण पुल के पास स्लैब पर चढ़ गई।

जानकारी के अनुसार गायक लुधियाना से दिल्ली जा रहे थे और उसकी मर्सिडीज कार स्लैब पर चढ़ गई क्योंकि राजपुरा-सरहिंद बाईपास पर कोई साइन बोर्ड या चेतावनी लाइट नहीं थी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एयर बैग खुलने के कारण वे बच गए। हादसे बादशाह को मामूली चोट आई है।


बता दे की पटियाला से चंडीगढ़ जा रही दो कारें भी धुंध के कारण सरहिंद बाइपास से पहले आपस में टकरा गई। इस तरह शंभू से बसंतपुरा तक आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों को मामूली चोटें लगीं।

- Advertisement -