पारस छाबड़ा का पर्सनल बातें लीक करने पर एक्स गर्लफ्रेंड दी नसीहत ,कहा भूल जाओ मुझे!

दोस्तों विवादित शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा बेशक बिग बॉस का खिताब अपने नाम दर्ज नहीं कर पाएं हो,लेकिन इन दिनों वह टीवी जगत का चमकता सितारा बने हुए हैं।  शो के दौरान पारस कई बार कहते दिखे कि शो में आने से पहले ही आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते थे। पारस की ये बातें सुन आकांक्षा भी लगातार बयान दे रही थीं। वहीं बिग बॉस में एक बार सलमान खान ने भी पारस को आकांक्षा पुरी के चलते डांट चुके हैं,लेेकिन अब खुद पारस इस बात को साफ करना चाहते हैं और आकांक्षा को मिलकर बोलना चाहते हैं कि मुझे भूल जाओ।

एक रिपोर्ट  के अनुसार पारस ने बताया कि मैं पहले भी इस पर बात कर चुका हूं कि अगर आकांक्षा पुरी सच में मुझसे प्यार करती हैं तो उसे मीडिया के सामने यकीन दिलाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं उसके साथ अपना फ्यूचर नहीं देखता। क्योंकि जब आकांक्षा ने मीडिया के सामने बयान दिया तो मैं बिग बॉस के घर में था इस बीच कई सारे बयान सामने आए और वो सब उसी की तरफ से आए। किसी ने मेरी बात नहीं सुनी और हमारी पर्सनल बातें कैसे लीक कीं,उसे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए था।

इस इंटरव्यू में पारस ने यह भी बताया कि आकांक्षा की वजह से मुझे सलमान खान के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था। अब में उसकी ऐसी हरकतों पर मैं यही कह सकता हूं कि मैं उसके साथ नहीं रहने वाला,मैं आकांक्षा से मिलूंगा तो उन्हें समझाऊंगा कि उनके लिए अब आगे बढ़ जाना ही बेहतर होगा।

पारस छाबड़ा न्यू टीवी सीरियल मुझसे शादी करोगे में इन दिनों नजर आ रहे हैं,जिसके जरिए वो अपनी दुल्हन की खोज में हैं। पारस छाबड़ा ‘बिग बॉस 13’ के फिनाले के बाद मुझसे शादी करोगे शो में आ रहे हैं। इस शो में पारस के साथ शहनाज कौर गिल भी हैं। पारस इस रियलिटी शो में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं तो वहीं शहनाज अपने लिए दूल्हा। ये शो शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। इस शो में ‘बिग बॉस 12’ की पूर्व प्रतियोगी जसलीन मथारू भी आई हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *