रश्मि देसाई का सपोर्ट और अरहान खान के खिलाफ जाने पर देवोलीना भट्टाचार्जी को मिली जान से मारने की धमकी

रश्मि देसाई और अरहान खान के विवाद में कमेंट करने के चलते अब देवोलीना भट्टाचार्जी को सोशल मीडिया पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खुद को अरहान की फैन बताने वाली एक महिला ने देवोलीना को धमकी देते हुए लिखा कि अगर उन्होंने अपना मुंह बंद नहीं किया तो वो उन्हें जान से मरवा देंगी. इस बात की शिकायत देवोलीना ने मुंबई पुलिस से की है.

देवोलीना ने ट्विटर पर मिले मैसेजेस का एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है जिसमें सबीहा अमन नाम की एक महिला रश्मि-अरहान मामले को लेकर देवोलीना को धमकाती दिख रही हैं. इतना ही नहीं, उस महिला ने देवोलीना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अपना मुंह बंद नहीं करेंगी तो उनकी लाश भी किसी को नहीं मिलेगी.

 

इस बात को लेकर देवोलीना ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से मदद मांगते हुए लिखा, “कृपया इस मैसेज को देखें जहां मुझे इस महिला द्वारा हत्या की धमकी दी जा रही है। आपसे अनुरोध है कि इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।”  देवोलीना भट्टाचार्जी की शिकायत के बाद मुबंई पुलिस ने ट्वीट करते हुए उनसे और भी डिटेल्स मांगी है, जिससे आगे की कार्यवाई की जा सके।

About Shailendra

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *