जिस पति के खातिर छोड़ा देश उसने ही छोड़ दिया अकेला, आज है फिल्म जगत की पॉपुलर सिंगर!

बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कलाकारों की तलाक की खबरें तो काफी पहले से ही सुर्खियों मे रहती है। फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए बहुत कम लोग होंगे जिनका एक बार तलाक ना हुआ हों। आज हम किसी बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री के बारे मे नही बल्कि एक मशहूर फीमेल सिंगर के बारे मे बताने जा रहें है।

आपको बता दे की जि फीमेल सिंगर की यहाँ बात हो रही है वो है पॉपुलर सिंगर कनिका कपूर की जो सिंगिंग की दुनिया मे तहलका मचा चुकी है। कनिका ने लगातार कई सुपरहिट गाने गाये है। लेकिन कनिका तलाकशुदा है काफी साल पहले उनका अपने पति संग तलाक हो चुका है।

1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी। 2012 में उनका तलाक हो गया था। 2012 मे कनिका अपने पति से तलाक लेकर लंदन छोड़कर वापस अपने घर लखनऊ आ गई।कनिका कपूर ने साल 1997 मे एनआरआई बिजनेसमेन राज चंदोक से शादी की थी। और वह देश छोड़कर लंदन जाकर रहने लगी मगर शादी के काफी साल बाद इनके आपसी विवाद के कारण इनको तलाक लेना पड़ा

कनिका कपूर बी-टाउन की पॉपुलर सिंगर होने के साथ-साथ सिंगल मदर्स भी हैं। कनिका कपूर के तीन बच्चे- बेटी अयाना, समारा और बेटा युवराज है। कनिका अक्सर तीनों बच्चों के साथ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। कनिका का जन्म भारत में हुआ था। उसके बाद शुरू हुआ कनिका का सिंगिंग करियर कनिका का पहला विडियो सॉन्ग 2012 में रिलीज़ हुआ था जिसका नाम जुगनी जी था।

 
बता दे की कनिका कपूर को लोकप्रियता फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के गीत ‘बेबी डॉल’ से मिली यह गीत काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ और कनिका रातों रात सिंगिंग की दुनिया की सनसनी बन गई। कनिका अबतक कई सुपरहिट गाने गा चुकी है बता दे की वह 3 बच्चों की मां है जिनके साथ वह अकेले ही रहती है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *