27 साल का हो गया सनी देओल का ग़दर वाला बेटा चरणजीत, रियल लाइफ में इस डायरेक्टर का है बेटा!

दोस्तों बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म गदर एक प्रेम कथा को 15 जून 2021 को 20 साल हो गए हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। मूवी का देशभक्ति से भरा प्लॉट,जबरदस्त गाने और स्टार्स की एक्टिंग ने फिल्म को आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया।  फिल्म में सनी देओल के बेटे चरणजीत (जीते) का कैरेक्टर भी काफी हिट हुआ था। जीते का रियल नेम उत्कर्ष शर्मा है।

बता दें कि फिल्म गदर को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। जब उत्कर्ष ने फिल्म की थी तो वो उस समय वो 7 साल के थे। अब उत्कर्ष 27 साल के हैं। उनका जन्म 22 मई  1994 को हुआ था। उत्कर्ष की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा के पापा हैं। गदर के बाद उन्होंने अपने पापा की ही दो फिल्मों में काम किया।

वो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और अपने में नजर आए। एक फिल्म में उन्होंने बॉबी देओल का यंगर वर्जन तो एक फिल्म में उन्होंने सनी देओल के बचपन का रोल निभाया। उत्कर्ष ने Purpose नाम की फिल्म को डायरेक्ट किया था। साथ ही उन्होंने  Still Life को लिखा था। उन्होंने 2018 में फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर डेब्यू किया। फिल्म का नाम था Genius।

इस फिल्म को उनके पिता अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया। Ishitha Chauhan इस फिल्म में उनके अपोजिट रोल में थीं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, आयशा झुलका, केके रैना, जाकिर हुसैन, अभिमन्यू सिंह जैसे सितारे लीड रोल में थे। उत्कर्ष सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोशूट शेयर करते रहते हैं। हैंडसम हंक उत्कर्ष की तस्वीरें चर्चा में भी रहती हैं। धर्मेंद्र के साथ उनकी ये फोटो शानदार है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *