कोरोना वायरस से हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम का निधन

0
370
- Advertisement -

दुनियाभर में 5 लाख 33 हज़ार से लोग कोरोना से संक्रमित है और 24 हज़ार 99 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है. हॉलीवुड स्टार मार्क ब्लम की भी मौत कोरोना वायरस से हो गई है.

SAG-AFTRA की एगजिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट रेबीका डमोन ने भी इस खबर की पुष्टि की है. वो कहती हैं ”ये बहुत दुख भरी खबर है कि अब हमारे बीच मार्क नहीं रहे. उनकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. मार्क एक होनहार व्यक्ति थे. SAG-AFTRA के 2007 से 13 तक मेंबर रहे थे. हर वो शख्स जो उनको जानता था वो समझते हैं कि हमने किसे खो दिया है. वो एक होनहार अभिनेता थे, एक सच्चे दोस्त और दिल से महान व्यक्ति थे. मैं उनको बहुत मिस करूंगी.”

- Advertisement -

न्यूयोर्क सिटी के एक ग्रुप का शोक व्यक्त करते हुए कहा ”बहुत दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि मार्क अब हमारे बीच नहीं रहे. मार्क को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप हमें बहुत याद आएंगे.”

मार्क के साथ काम कर चुकीं रोसाना आर्क्यूती कहती हैं कि वो इस खबर से काफी दुखी हैं. उन्होंने मार्क को याद करते हुए कहा, ”मैंने एक बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है. वो एक सच्चे इंसान थे. जो कि अपने आस पास के लोगों की फिक्र कर उनका ख्याल रखते थे.”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here