होटल की 22वीं मंजिल से गिरकर एक्ट्रेस की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस!

दोस्तों जापान की मशहूर अभिनेत्री स्याका कंडा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। स्याका 35 साल की थीं। जापानी अभिनेत्री और गायिका स्याका जापान के उत्तरी होक्काइडो आइसलैंड में एक होटल में ठहरी हुई थीं। शनिवार को होटल के 22वें माले से वो गिर गईं, ऊंचाई से गिरने से लगी चोट से उनकी मौत हो गई। स्याका की मौत आत्महत्या है, हादसा है या फिर हत्या, इसको लेकर अभी साफ नहीं हो सका है।

पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री की मौत ऊंचाई से गिरने की वजह से हुई है। उनको होटल में खून से लथपथ हालत में पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर ही रही है, लेकिन इसके पीछे किसी साजिश से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि किन हालात में स्याका नीचें गिरीं और उनके पास कौन था, इसकी जांच की रही है।

कंडा की वेबसाइट पर कहा गया है, स्याका का 18 दिसंबर, 2021 को रात 9:40 बजे नि’धन हो गया है। हमें समर्थन देने वाले सभी प्रशंसकों और चाहने लोगों को इस तरह की खबर देने के लिए हमें बहुत खेद है। हम अभी भी उनके निधन को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। हम वर्तमान में स्थिति की जांच कर रहे हैं।

स्याका कंडा को डिज्नी फ्रोजन में अन्ना के किरदार को जापानी डब के लिए खूब पहचान मिली। वह कंडा मसाकी और प्रसिद्ध गायक-अभिनेता मत्सुदा सेको की बेटी थीं। उनको शनिवार को साप्पोरो थिएटर में संगीतमय माई फेयर लेडी में मुख्य भूमिका निभानी थी। प्रोडक्शन कंपनी ने कहा कि वह शुक्रवार को रिहर्सल में थीं लेकिन शनिवार को उनके साथ ये दुखद हादसा हो गया।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *