करन मेहरा को मिली बेल, बाहर आते हुई पत्नी पर लगाये गंभीर आरोप, बोले-‘उसने मुझ पर थूका,धमकी देते हुए अपना सिर खुद दीवार पर मारकर मुझे फंसाया’!

0
77
- Advertisement -

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शोटीवी एक्टर करन मेहरा को पुलिस ने घरेलू हिंसा के केस में गिरफ़्तार किया है। करन स्टार प्लस के बेहद पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक की भूमिका निभाकर काफ़ी लोकप्रिय हुए हैं। करन को 31 मई की रात मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। करन को उनकी पत्नी निशा रावल की कंप्लेंट पर गिरफ़्तार किया गया है। करण पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि अब उन्हें बेल मिल गई है।

- Advertisement -

बता दे अभिनेता करण के गिरफ्तार होने की खबर के बाद से ही फैंस काफी परेशान थे। हर कोई जानना चाहता था कि हमेशा सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने वाले कपल के बीच असल में क्या हुआ है। वहीं अब बेल मिलते ही करण ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पत्नी निशा रावल पर कई इल्जाम लगाए। करण का कहना है कि ये उनकी पत्नी ने धमकी देते हुए अपना सिर खुद दीवार पर मारकर उन्हें फंसाया हैं।

करण मेहरा ने कहा-‘ये बहुत दुःख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो। ये बहुत दुखद है। पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि काफी कुछ समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।’

इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा-‘निशा के भाई रोहित सेठिया भी चीजें सुधरने आए हुए थे। निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है। एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी कल रात भी इसपर बातें हुईं। रात 10 बजे वो मेरे पास आएं इस चीज को लेकर तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे तो इसपर उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं।’

करण ने कहा-‘उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी मेरे पापा और मेरे भाई को गालियां देना शुरु कर दिया।  वो जोर जोर से चिल्लाने लगी इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका। मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाएं फिर निशा ने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं और फिर बाहर चली गई।’

अपनी बात जारी रखते हुए करण ने कहा-‘निशा ने दीवार पर अपना सि‍र मारा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया। निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया। निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट किया। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे। मैंने उन्हें कहा कि कैमरा चेक कर लो पर कैमरे तो पहले से ही बंद थे। उन्होंने सब वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। झूठा केस करोगे तो सच सामने तो आएगा ही कल जांच होगी तो सब सामने आ ही जाएगा।’

उन्होंने कहा-‘मैं पुलिस स्टेशन में था कुछ देर था, फिर मैं अपने दोस्त के घर चला गया लेकिन जो निशा चाह रही थी वो नहीं हुआ मेरे साथ। पुलिस वालों ने भी बात की मुझसे तो मैंने उन्हें सारी बात बता दी। खैर अब चीजें सुलझने की बजाए और उलझ गई हैं।’ बता दें कि काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं।ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को पूरा समय नहीं दे रहे हैं जिस वजह से दोनों के बीच गैप आ गया है, लेकिन दोनों ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया था। निशा और करण ने साल 2012 में शादी की थी। इसके बाद दोनों साल 2017 में बेटे के पैरेंट्स बने थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here