जानिए कितनी संपति के मालिक है, मिर्ज़ापुर वाले बाबू जी कुलभूषण खरबंदा, अपने ज़माने के रहे है पॉपुलर विलेन!

0
279
- Advertisement -

दोस्तों अपने ज़माने के पॉपुलर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा फिल्म जगत का दिग्गज अभिनेता माना जाता हैं। इन्होंने  दर्शकों के बीच विलेन के रूप मैं अपनी पहचान बनाई है। अभिनेता कुलभूषण खरबंदा अपने समय के खतरनाक विलेन माना जाता था। बता दे की वेब सीरीज मिर्जापुर में बाबूजी का रोल भी कुलभूषण खरबंदा द्वारा किया गया था जो कि एक नेगेटिव रोल था कुलभूषण खरबंदा जी को उनके रोल के लिए काफी सराहना मिली थी।

- Advertisement -

अभिनेता खरबंदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1964 से थिएटर आर्टिस्ट के रूप में शुरू की थी। सिनेमा में आने से पहले वह कई सालों तक थिएटर करते रहे। वर्ष 1974 में खरबंदा को बॉलीवुड जगत में काफी लंबा मिला पर इसके बाद उनकी श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत में काम मिला। कुलभूषण खरबंदा ने फिल्म में अपने हर कैरेक्टर को बहुत ही बढ़िया तरीके से प्रदर्शित किया है, जिसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

बता दे कुलभूषण खरबंदा का जन्म 21 नवंबर 1944 को हसन अब्दाल नामक शहर में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान के अंदर आता है। उनका परिवार भारत पाकिस्तान विभाजन के समय भारत आ गया था। खरबंदा जी ने अपने जीवन की शुरूआती पढ़ाई जोधपुर, देहरादून से पूरी की है और अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठत करोड़ीमल कॉलेज से पूरी किया है। खरबंदा ने अपने अब तक के सालों के फ़िल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों में बड़े-बड़े एकटर्स के साथ स्टेज साझा किया है।

अभिनेता कुलभूषण खरबंदा जी द्वारा निभाए उनके सकारात्मक किरदारों से ज्यादा उनको नकारात्मक किरदारों में सराहना मिलती है। कुलभूषण खरबंदा जी ने अपने फिल्मी करियर में शान, जूनून, सोलवां सावन,लगान,लोफर, राम तेरी गंगा मैली, रिफ्यूजी, बजी, मोहरा, यतीम ,वीरना, जेड प्लस, हैदर, खट्टा-मीठा, कुर्बान,शक्तिमान, काल,माचिस, बॉर्डर, यस बॉस, लगे रहो मुन्ना भाई, ईएमआई, खुशियां, , गर्व, पिंजर, हेराफेरी, दामिनी, बेखुदी, हिना और त्रिकाल जैसी कई हिट फिल्में की है। कुलभूषण जी का विवाह माहेश्वरी देवी खरबंदा जी के साथ हुआ है और इनकी एक बेटी भी है जिनका नाम कीर्ति खरबंदा है। कुलभूषण जीकी अनुमानित कमाई $ 1 मिलियन से $ 5 मिलियन डॉलर है जो कि रुपयों में 7 करोड़ से ज्यादा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here