बॉलीवुड फिल्मो और टीवी शो में नज़र आ चुकी है, हार्दिक की मंगेतर नताशा स्टैनकोविक!

0
1969
- Advertisement -

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के साथ सगाई कर ली है। हार्दिक पांड्या और सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक चर्चा का विषय बने हुए थे। साल के पहले दिन हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविक से क्रूज पर सगाई की है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कुछ और जानते हैं नताशा स्टैनकोविक के बारे में!

आपको बता दे की नताशा स्टैनकोविक का जन्म 4 मार्च, 1992 को सर्बिया में हुआ था। वह एक सर्बियन मॉडल हैं और इसके साथ ही बॉलिवुड में नजर आई हैं। नताशा स्टैनकोविक 2012 में मुंबई आईं थीं। सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक एक अच्छी बैली डांसर भी हैं।

नताशा साल 2012 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए इंडिया आईं. बतौर मॉडल उनकी शुरुआत फिलिप्स, कैडबरी और जॉनसन एंड जॉनसन जैसे ब्रांड्स के साथ हुई। सर्बियन मॉडल टीवी के चर्चित फेमस शो ‘बिग बॉस 8’ में भी नजर आई थीं।  नताशा स्टैनकोविक अक्सर अपनी बोल्ड पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

बता दे की 2013 में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। वह फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में दिखाई दी थीं। नताशा स्टैनकोविक फेमस रैपर बादशाह के चर्चित गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में नजर आ चुकी हैं। नताशा स्टैनकोविक अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलिडे’, सनी देओल की फिल्म ‘ढिशक्यायूं’, अजय देवगन की फिल्म ‘ऐक्शन जैक्शन’, अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ में काम कर चुकी है।

साथ ही पुलकित सम्राट की फिल्म की ‘फुकरे रिर्टन्स’ में भी नजर आ चुकी हैं। पिछले साल आई वेब सीरीज ‘The Holiday’ में भी सर्बियन एक्ट्रेस को देखा गया था। रिएलिटी डांस शो ‘नच बलिए’ में भी नताशा अपने पार्टनर अली गोनी के साथ डांस करते हुए नजर आई थीं। बता दे की नताशा अली गोनी के साथ रिश्ते में रह चुकी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here