दोस्तों फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट माने जाने वाले लक्मे फैशन वीक का आगाज कल दोपहर पूरी तरह हो चुका है। फैशन के इस महाकुंभ में बीते दिन कई बॉलीवुड सितारों ने रैंप वॉक किया। जिसमें पहले दिन सनी लियोनी, अनन्या पांडे, रकुल प्रीत सिंह, सई मांजरेकर और नेहा धूपिया ने रैंप पर शो स्टॉपर बनकर जलवा बिखेरा।
बता दे की लैक्मे फैशन वीक में सनी लियोनी फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे के लिए शो स्टॉपर बनीं। फैशन वीक के आगाज में सबको मात देते हुए सनी लियोनी ने महफिल लूट ली। रैंप पर सनी ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस के फ्रंट पर डिजनी कार्टून कैरेक्टर सिंड्रेला बनी हुई थी, वहीं बैक को भी खास डिजाइन दिया गया था।
बता दे की अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नज़र आयी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का बॉस लुक इस शो में काफी अलग नजर आ रहा था। वही अभिनेत्री नेहा धूपिया ने INIFD Launchpad के लिया वॉक किया। जिसमें वह ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आईं।
वही ‘दबंग 3’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सई मांजरेकर बिना रैंप पर जाए भी सबकी नजर उन पर रुक गई। अनन्या पांडे ने इस फैशन शो में बतौर ब्रांड एम्बेस्डर नज़र आयी। उनका लुक लोगों को काफी पसंद आया है।
Check Also
श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!
दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …