सलमान की फैमिली के इन 10 मेंबर्स से आप होंगे अनजान, गौतम गंभीर भी हैं रिश्तेदार!

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग-3’ के प्रमोशन में काफी बिजी है। बता दें कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। बता दे की सलमान खान अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताते नज़र आते है, ऐसे में आज आपको सलमान खान के पूरे परिवार से मिलाने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। आईये जानते है इनके बारे में!
निर्वाण खान

निर्वाण खान सोहेल खान का बेटा है। यानी सलमान खान का भतीजा है। जिसे सलमान खान अपने बेटे की तरह मानते हैं।
योहान खान 

योहान खान सोहेल खान के दूसरे बेटे है। यानी सलमान खान का दूसरा भतीजा है।
सीमा सचदेव  

सीमा सचदेव खान सोहेल खान की पत्नी है। सलमान खान सीमा सचदेव खान के ज्येठ है।
अलवीरा खान

अलवीरा खान सलमान खान के सगी बहन है।
अतुल अग्निहोत्री

अतुल अग्निहोत्री अलवीरा खान की पत्ती है बता दें कि रिश्ते में सलमान खान के जीजा हैं। बता दे कि अतुल अग्निहोत्री एक बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
एलिजा अग्निहोत्री

अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी एलिजा खान रिश्ते में सलमान खान के भांजी है।
अरहान खान

अभिनेता सलमान के भाई अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा का बीटा अरहान खान। बता दे कि रिश्ते में अरहान खान सलमान खान के भतीजा हैं।
गौतम गंभीर

गौतम गंभीर और सलमान खान भाई भाई लगते हैं। दरअसल सलमान खान की मुंह बोली बहन अर्पिता खान अर्पिता खान के पति आयुष के बड़े भाई आश्रय की शादी राधिका गौतम से हुई है। बता दें कि राधिका गौतम रिश्ते में गौतम गंभीर के बहन हैं।
सलमा

सलमान खान की मां का जिक्र होता है तो लोग हेलेन का नाम बताते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है और हेलेन (Helen) सलीम खान की दूसरी पत्नी है। सलमान खान सलमा और सलीम खान के बेटे हैं।
सलीम खान

बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने लेखक सलीम खान सलमान खान के पिता है।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *