दोस्तों कई फिल्मों में आपने देखा होगा की कई बड़े बड़े विलेन होते है जो बहुत बड़े डॉन होते है जिनके पास बेशुमार दौलत होती है और पुरे दुनिया में बिज़नेस करते नज़र आते है लेकिन आज आपको दुनिया के रियल मोस्ट वांटेड डॉन्स के बारे में बता रहे है। जिनके पास है बेशुमार दौलत, आईये जानते है इनके बारे में!
खुन सा
बता दें कि खुन सा म्यांमार का एक बहुत ही मोस्ट वांटेड डॉन है इसका मुख्य जनता हथियार और असीम है इसकी कुल संपत्ति 32000 करोड रुपए है।
ओशोआ ब्रदर्श
ओशोआ ब्रदर्स कोलंबिया के डॉन है और यह तीनों भाई मुख्य रूप से को किन का धंधा करते हैं इन तीनों भाइयों की कुल संपत्ति 39000 करोड़ आंकी गई है एक रिपोर्ट के मुताबिक ओशोआ ब्रदर्श के बड़े भाई ने साल 1991 में सरेंडर कर दिया था।
दाऊद इब्राहिम
दुनिया के मोस्ट वांटेड डॉन कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम ने मुंबई के ताज होटल पर आतंकी इनमें मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम ही था दाऊद इब्राहिम करीब 43000 करोड रुपए का मालिक है।
अमाडो कैरिलो फेंट्स
अमाडो कैरिलो फेंट्स मेक्सिको का मोस्ट वांटेड डॉन है यह ड्रग तस्करी करता है और इसके जरिए ही लाखों करोड़ों रुपए की कमाई करता है इसकी कुल संपत्ति 1.62 लाख करोड़ रुपए है।
पोबलो एस्कोबार
पोबलो एस्कोबार दुनिया का मोस्ट वांटेड डॉन और सबसे ज्यादा पैसे वाला कौन है वह किंग की दुनिया का बादशाह माना जाता है दुनिया में सप्लाई होने वाली 80% कोकीन यह अकेला सप्लाई करता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1993 में पुलिस एनकाउंटर में ही की मृत्यु हो चुकी है।
ये है दुनिया के 5 सबसे खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन जो है बेशुमार संपत्ति के मालिक, पूरी दुनिया की पुलिस कर रही है
- Advertisement -
- Advertisement -