नेहा कक्कड़ के प्यार में ‘शोले’ के ‘वीरू’ बने आदित्य नारायण, खुद धर्मेंद्र मदद करते आये नज़र!

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों इंडियन आइडल से सेट पर शो के होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण से तय हुई थी। खबरें हैं कि नेहा और आदित्य 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने की खबर हर तरफ फैली हुई हैं। कुछ समय पहले ही दोनों की बैचलर पार्टी भी हुई थी, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं थीं।


हाल ही में एक बार फिर आदित्य नेहा का दिल जितने की कोशिश करते नज़र आ रहे है,  हाल ही में शो इंडियन आइडल में स्पेशल गेस्ट धर्मेंद्र की एंट्री होगी। इस दौरान आदित्य ने स्पेशल गेस्ट धर्मेंद्र से नेहा को रिझाने में मदद मांगी। धर्मेंद्र आदित्य से कहते हैं कि वो फिल्म ‘शोले’ के उनके यादगार किरदार वीरू से प्रेरणा लें और वही तरकीब आज़माएं, जिसका इस्तेमाल उन्होंने बसंती को पाने के लिए किया था।


इसके बाद इंडियन आइडल के मंच पर धर्मेंद्र और आदित्य ने शोले का पानी की टंकी वाला सीन रीक्रिएट किया। धर्मेंद्र ने इस सीन को सही ढंग से करने में आदित्य की मदद की और आदित्य के साथ खुद भी ये सीन करते नज़र आये। काफी वक्त से आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के शादी को लेकर अलग अलग खबरें सामने आ रही हैं। इसके साथ ही दोनों कई दफा एक जैसे ही कपड़े पहने भी नजर  आए। वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *