बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करना चाहती हैं टीवी की ‘निमकी मुखिया’!

0
474
- Advertisement -

स्टार भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में मुख्य नायिका ‘निमकी’ का रोल अदा कर देश के कोने कोने में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ के जरिए भूमिका घर-घर तक पहुंचीं और फिर सबके दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली। खासकर पूर्वांचल में तो इस धारावाहिक के जरिए ‘निमकी’ टीवी की सबसे मशहूर कलाकार में से एक है। अब यह सीरियल बंद हो गया है। तभी तो भूमिका अब बड़े पर्दे के सबसे चहेते ऐक्टर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करना चाहती हैं।

आपको बता दे की अभिनेत्री भूमिका गुरुंग का जन्म 27 जनवरी 1990 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई लेडी इरविन स्कूल, नई दिल्ली से पूरी के है तथा नई दिल्ली से ही स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों के दौरान भूमिका अभिनय और सांस्कृतिक गतिविधियों में वे हिस्सा लेती रहती थी।


बता दे की भूमिका गुरुंग एक भारतीय मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। भूमिका ने फिल्मो में अभिनय की सुरुआत 2017 में फ़िल्म वैडिंग एनिवर्सरी से की तथा टीवी पर धारावाहिक ग़ुमराह: एन्ड ऑफ इनोसेंस से डेब्यू किया।

बता दे की हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका से फिल्मो किस अपनी अभिनेत के साथ काम करने के बारे में सवाल पूछा तो इस सवाल का जवाब देते हुए निमकी बहुत तेज हंसती हैं। अपने अंदाज में फिर जवाब देती हैं, ‘देखिए वैसे तो आमिर खान मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं मैंने। पर, आज अगर पर्दे पर आना हो तो कार्तिक आर्यन के साथ जाना चाहूंगी।’

- Advertisement -