श्वेता तिवारी लेकर उर्वशी ढोलकिया तक अब ऐसी दिखती है पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी के’ की अभिनेत्रियां!

दोस्तों टीवी की दुनिया में आज से 17 साल पहले एक सीरियल शुरू हुआ था, जिसने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इस सीरियल के कई दीवाने हुआ करते थे। बता दे की जिस शो की यहाँ बात हो रही है वो है मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इस शो को एक बार फिर से टीवी पर लाया गया था। 17 साल पहले शुरू हुए इस सीरियल में कई एक्टर और एक्ट्रेस को ऐसी पहचाना मिली जो टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस में शामिल हुई। आज वह एक बड़े स्टार बन चुके है।

वही नए वाले सीरियल की बात करे तो इसमें प्रेरणा का रोल एरिका फर्नांडीज और अनुराग का रोल पार्थ सामथान ने किया था। वही मिस्टर बजाज और कोमोलिका के किरदार में कई एक्टर्स बदले गए। इस शो में कुछ दिनों तक हिना खान ने कोमोलिका का किरदार अदा किया था। आज हम आपको 17 साल उस ‘कसौटी जिंदगी की’ स्टार कास्ट किस तरह नज़र आती है।

कसौटी की प्रेरणा (श्वेता तिवारी)

‘कसौटी जिंदगी की’ शो में लीड एक्ट्रेस का किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था। श्वेता तिवारी उस समय काफी खूबसूरत नजर आती थी और आज भी श्वेता बेहद ही खूबसूरत दिखती है। उनमें 17 सालों में कुछ ऐसा बदलाव नहीं आया है। आज भी एक्ट्रेस बेहद हसीन लगती है। इतने सालों में बस उनकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल हुई है। अब श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी डेब्यू करने के लिए तैयार है। वह भी बेहद ही खूबसूरत नज़र आती है।

कसौटी की कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया)

सीरियल कसौटी में विलेन के किरदार में नज़र आई उर्वशी ढोलकिया का आइकॉनिक किरदार आज भी लोगों के जहन में जिन्दा है। अपनी अदाओं से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। 17 साल बाद उर्वशी का जबरदस्त मेकओवर हुआ है। वे पहले से काफी बोल्ड और स्टाइलिश हो चुकी हैं। उन्हें देख लगता है जैसे मानो 17 साल बाद उर्वशी पहले से ज्यादा यंग हो चुकी हो। उर्वशी दो बच्चों माँ भी है। अब उन्हें बेटे भी डेब्यू करने के लिए तैयार है।

कसौटी की स्नेहा (जेनिफर विंगेट)

‘कसौटी जिंदगी की’ में जेनिफर विंगेट ने शो में मिस्टर बजाज की बेटी का रोल प्ले किया था। उनका नाम स्नेहा बजाज था। आज अगर आप 17 साल पहले की जेनिफर को देखें तो आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। आज जेनिफर विंगेट टीवी की दुनिया की सबसे खूबसूरत और डिमांडेड एक्ट्रेस है। उनकी खूबसूरती पर कई लोग फ़िदा है। वह अक्सर ही अपने सोशल अकाउंट पर अपनी जानदार तस्वीरें शेयर करती रहती है।

कसौटी की प्रेरणा 2 (कृतिका धीर)

फेमस टीवी एक्ट्रेस कृतिका धीर भी इस शो का हिस्सा रह चुकी थीं। प्रेरणा 2 का किरदार कृतिका धीर द्वारा निभाया था। अब वे पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं।

कसौटी की कसक (सुरवीन चावला)

बॉलवुड फिल्मो में नज़र आ चुकी अभिनेत्री सुरवीन चावला इस शो में मिस्टर बजाज की छोटी बेटी के किरदार में नज़र आई थी। सुरवीन चावला ने कसक बजाज का किरदार निभाया था। आज वे बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं। आज वह कई फिल्मों और सांग्स में नज़र आ चुकी है।

 

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *