अरेंज मैरिज कर बहुत खुश है टीवी जगत की जोधा, बच्चे की माँ बनने के बाद भी दिखती है बेहद खूबसूरत!

0
451
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की तरह ही टीवी इंडस्ट्री में ज्यादातर सितारों ने लव मैरिज हुई है लेकिन कुछ टीवी एक्ट्रेस ने शादियां अरेंज मैरिज भी है। उन्ही में से एक है टीवी की जोधा  परिधि शर्मा जिन्होंने ने अपने माता पिता की पसंद से   अरेंज मैरिज की है।

आपको बता दे की परिधि शर्मा ने तन्मय सक्सेना सेअरेंज मैरिज की है। तन्मय सक्सेना उनके कॉलेज फ्रेंड हैं। अपने दोस्त के बारे में जब परिधि ने अपने माता-पिता को बताया तो उनके माता-पिता ने बात को आगे बढ़ाया। इस तरह से उनकी शादी हुई थी। अरेंज मैरिज करके टीवी अभिनेत्री बेहद खुश है और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है

बता दे की अभिनेत्री परिधि शर्मा एक बार मां भी बन चुकी हैं। उनका एक बेटा है। साल 2019 में वे पटियाला बेब्स सीरियल में नजर आती थी लेकिन उससे उनको बाहर कर दिया गया। बता दे की परिधि ने साल 2010 में अपने टीवी करियर की शुरुआत तेरे मेरे सपने सीरियल से की थी लेकिन असली पहचान टीवी सीरियल जोधा अकबर से ही मिली।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here