आलिया को छोड़ बहन की दोस्त संग इश्क़ लड़ा रहे हैं रणबीर, ऐसी हो रही है चर्चा!

0
2719
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुडफिल्म जगत के जाने माने अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ रिश्ते को लेकर खबरों में बने हुए है। दोनों को अक्सर ही एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है। यहां तक की पार्टीज में भी आलिया और रणबीर साथ ही नजर आते हैं, लेकिन ऐसे में आजकल रणबीर सोशियलाइट और फैशनिस्टा नताशा पूनावाला संग अपनी दोस्ती को लेकर भी सुर्खियो में बने हुए हैं। इस समय बी-टाउन में रणबीर और नताशा पूनावाला की बढ़ती दोस्ती फिल्म जगत में चर्चाओं का विषय बन चुकी है और सभी उन्हें लगातार साथ दे रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों अक्सर ही रणबीर कपूर, करीना कपूर की फ्रेंड नताशा पूनावाला के साथ देखे जा रहे हैं। दोनों ही बी-टाउन के नए BFF बताए जा रहे हैं। इन दोनों के बीच की कैमेस्ट्री लोगों के बीच टॉकिंग प्वॉइंट बना हुआ है। दरअसल, नताशा पूनावाला एक्ट्रेस करीना कपूर की क्लोज फ्रेंड्स में से हैं। यहां तक की नताशा अक्सर ही करीना के साथ पार्टीज में भी दिखाई देती रहती हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं। आप सभी को बता दें नताशा पूनावाला बिलिनियर आदर पूनावाला की पत्नी और सोशियलाइट-फैशनिस्टा हैं और वह बॉलीवुड के कई A लिस्टर्स से बेहद करीब कॉन्टैक्ट रखती हैं। फिलहाल बीटाउन की यह नई फ्रेंडशिप सुर्ख‍ियों में है।


अफवाह तो ये भी उड़ रही हैं कि आलिया को छोड़ रणबीर ने नताशा का दामन थाम लिया है। लेकिन आपको बता दे की नताशा शादीशुदा है। बता दें कि नताशा पूनावाला बिलेनियर आदर पूनावाला की पत्नी हैं। फ़िलहाल अभिनेता रणबीर  अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी नज़र आने वाले हैं।

- Advertisement -