- Advertisement -
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की एवरग्रीन एक्टेस रेखा फिल्मो से दूर होने के बाद भी लाइमलाइट में बनी रहती है।मगर इन्हें अक्सर किसी न किसी ईवेंट में देखा गया है। खास बात यह भी है रेखा जहां भी जाती हैं सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। इतना ही नहीं रेखा बहुत बार रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
हाल ही में रेखा साउथ के एक्टर रिंकू राकेश नाथ की बेटी की शादी के रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। खास बात ये है की रेखा इस फंक्शन में अकेले नहीं बल्कि अपनी बहन राधा के साथ गई थीं। पार्टी में रेखा को उनकी बहन राधा उसमान सईद के साथ देखा गया। इस दौरान राधा भी अपनी बहन रेखा की तरह कांजीवरम सूट पहने दिखाई दी। वहीं उन्होंने बालों में गजरा और मांग टीका भी लगाया हुआ था। ऐसी लुक में राधा बिल्कुल अपनी बहन रेखा की तरह दिखाई दे रही हैं।
पार्टी में रेखा और राधा मेहमानों से एक साथ मिलती हुई दिखी। पार्टी में रेखा और उनकी बहन राधा के अलावा बॉलीवुड जगत से जीतेंद्र,राकेश रोशन,जैकी श्रॉफ,जॉनी लीवर और माधुरी दीक्षित ने भी शिरकत की। इससे पहले रेखा और राधा एक साथ अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में भी पहुंची थीं। इस दौरान भी रेखा ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इतना ही नहीं पार्टी में दोनों बहनों ने मीडिया को एक साथ पोज दिए।
बता दें कि इन दोनों बहनों को पहले इस तरह साथ नहीं देखा गया है,लेकिन हाल ही में दोनों बहने बहुत सी जगह पर एक साथ स्पॉट कि गई हैं। राधा साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं,मगर शादी के बाद उन्होंने फिल्में करना छोड़ दी और वह अमेरिका जाकर रहने लग गई। राधा ने अपने बचपन के दोस्त और मॉडल उस्मान सईद से शादी की है।
- Advertisement -