ऋषि कपूर दिल्‍ली के अस्‍पताल में भर्ती रणबीर कपूर भी दिल्ली के लिए रवाना

0
166
- Advertisement -

ऋषि कपूर पिछले साल की कैंसर का इलाज कराकर न्यू यॉर्क से करीब 11 महीने बाद भारत लौटे थे और अब खबर आ रही है कि उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिंकविला के मुताबिक ऋषि कपूर की तबीयत रविवार सुबह अचानक खराब हुई है. इसके बाद उन्‍हें दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं सामने आई है कि वह किस अस्‍पताल में हैं. उनकी तबीयत को लेकर कहा जा रहा है कि जल्‍द ही इस पर अपडेट मिलेगा. बता दें कि कुछ महीने पहले ही ऋषि कपूर अपने कैंसर का इलाज कराकर एक साल बाद अमेरिका से भारत लौटे हैं.

- Advertisement -

अब खबर आ रही है कि ऋषि दिल्ली के अस्पताल में तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती हैं। इसलिए नीतू दिल्ली आ गईं। आलिया भी अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का शूट खत्म करके रणबीर के साथ दिल्ली आ गईं।

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है, ‘दिल्ली प्रदूषण की वजह से ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वो कुछ समय से दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, उनके फैमिली मेंबर ने कोई जानकारी नहीं दी है।

- Advertisement -