दोबारा अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता ऋषि कपूर, हालत बहुत गंभीर!

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के चाहने वालों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली में शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें बीती रात एचl एनl रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैंl मिली जानकारी के मुताबिक ऋषि कपूर का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रहा हैं और इसी वजह से वह बार बार हॉस्पिटल जा रहे है।

खबर आई है कि अरमान जैन की शादी के रिसेप्शन के बाद ऋषि कपूर फिर से बीमार पड़ गए और उन्हें मुंबई के गिरगांव के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वायरल फीवर हुआ है। खबर के अनुसार उनकी इम्युनिटी बहुत कम हो गई है।

आपको बता दें कि पिछली बार जब वह दिल्ली में अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब उन्होंने ट्वीट किया था और लिखा था, ”प्रिय परिवार वालों, दोस्तों, दुश्मनों और फैन्स मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर आपकी सारी चिंता से अवगत हूं। धन्यवाद। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म कर रहा हूं और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल कम होने के कारण मुझे इन्फेक्शन हो गया और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

मुझे हल्का बुखार हो गया था और जांच के दौरान डॉ को एक पैच मिला, जिससे निमोनिया हो सकता थाl इसका पता लगने पर उसे ठीक किया जा रहा है। लोगों को कुछ और लगने लगा था। मैंने उन सभी कहानियों को विराम लगाते हुए जल्द आपका मनोरंजन करने के लिए तत्पर हो जाऊंगा, आपको ढेरों प्यार। मैं अब मुंबई में हूं।”

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *