ब्लॉकबस्टर फिल्म में नज़र आये इस अभिनेता ने दी बेटी के जन्मदिन पर शानदार पार्टी, बच्चो के साथ पहुंचे कई सितारे!

0
378
- Advertisement -

दोस्तों बॉलीवुड के सिंघम अभिनेता अजय देवगन की फिल्म तानाजी में छत्रपति शिवाजी और हाउसफुल 4 जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ साल की शानदार शुरुआत कर चुके अभिनेता शरद केलकर और कीर्ति केलकर ने अपनी क्यूट    बेटी केशा केलकर का छठा जन्मदिन मनाया। इस मौके पर शारद ने एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिमसे कई सितारे अपने बच्चो के साथ पहुंचे और पार्टी को एजॉय करते दिखे।


बता दे की अभिनेता शरद केलकर और कीर्ति की तरफ से दी गई पार्टी में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूचा और अपने बच्चों के साथ पहुंचे। यहा पर बच्चों के साथ रितेश ने भी खूब इंजॉय किया। सुरवीन चावला अपनी छोटी सी बेटी को गोद में लेकर पहुंची। पहली बार इनकी बेटी मीडिया के सामने आई और अपनी क्यूटनेस से सब की वाह वाही लूट ली।
टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली भी अपनी पत्नी माही विज और बच्चों संग पहुंचे। इन दोनों क्यूट बच्चों को जय और माही ने कुछ सालों पहले गोद लिया था। मनीष पॉल और उनकी पत्नी का नाम भी शामिल है जो अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी एंजॉय करते दिखे।

साथ ही टीवी होस्ट और एक्टर हुसैन और उनकी पत्नी भी टीना संग पार्टी में पहुंचे। बता दे की अभिनेत्री कीर्ति और शरद सीरियल सात फेरे में साथ काम कर रहे थे कि उनकी दोस्तो प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और वर्ष 2004 में शादी के बंधन में बंध गए। वर्ष 2014 में दोनों के खुशहाल जीवन में बेटी केशा का आगमन हुआ। केलकर दंपत्ति अपनी बेटी की परवरिश खूब प्यार से करते हैं।

- Advertisement -