साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार है श्रेया सरन, रजनीकांत की ऑनस्क्रीन पत्नी बन आई थी चर्चा में!

दोस्तों बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट हीरोइन श्रिया सरन ने 11 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाया। श्रिया एक शानदार डांसर भी हैं। उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ साथ वेस्टर्न डांस में भी महारथ हासिल है और इसके लिए वो कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनके पिता पुष्पेंद्र सरन भटनागर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में और मां नीरजा सरन दिल्ली पब्लिक स्कूल में टीचर थीं।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पैदा हुईं श्रिया ने साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। श्रिया का मन फिल्मों में आने का था ऐसे में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर 2001 में बनारस में एक वीडियो शूट कर शुरू कर किया था। बता दें कि श्रिया बॉलीवुड फिल्म ‘द्श्यम’ में अजय देवगन की पत्नी के रोल में भी नजर आ चुकी हैं। श्रिया को रेणु नाथन की म्यूजिक वीडियो ‘थिरकती क्यूं हवा’ में डांस करने का बड़ा मौका मिला था।

कैमरे के सामने श्रिया का यह पहला परफॉरमेंस था। यहीं से श्रिया की किस्मत चमकी और उन्हें रामोजी फिल्म ने फिल्म इष्टम के लिए साइन कर लिया। बता दें कि इस दौरान श्रिया ने चार फिल्में साइन की थी। श्रिया साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में फिल्म ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ में काम किया था। हालांकि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं।

श्रिया को असली पहचान मिली रजनीकांत की फिल्म शिवाजी द बॉस से। इस फिल्म की सफलता के चलते उन्हें बेस्ट तमिल अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि श्रिया भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनका नाम कभी ना कभी विवाद से जुड़ जाता है। फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ के सिल्बर जुबली फंक्शन में शॉर्ट डीप नेक वाली सफेद रंग की ड्रेस में नजर आईं। इस फंक्शन में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधी बतौर गेस्ट मौजूद थे।

बता दें कि श्रिया की शॉट ड्रेस को लेकर राजनीतिक लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके लिए श्रिया को माफी भी मांगनी पड़ी थी। इसके बाद श्रिया ने अपने रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेचेव के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। उनकी शादी में बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे। श्रिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं जो उन्हें काफी पसंद आती हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *