श्रुति हासन ने किया अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट, लोगो को याद आया ऐश्वर्या राय का वो लुक जिसका जमकर उड़ा था मजाक!

0
478
- Advertisement -

दोस्तों साउथ फिल्म जगत की पॉपुलर अभिनेत्री श्रुति हासन काफी समय से बॉलीवुड फिल्मो नज़र नहीं आयी है। बता दे की श्रुति काफी स्टाइलिश है और अपने लुक से साथ एक्सपेरिमेंट करने से हिचकिचाती नहीं हैं। लेकिन कुछ समय पहले वे अपने लुक के साथ ज्यादा ही एक्सपेरिमेंट करती नज़र आयी है और इस वजह से उनका पूरा लुक अच्छे की जगह ख़राब दिखने लगा।

आपको बता दे की श्रुति हाल ही में एक अवार्ड शो में पहुंची थी, अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचीं तो यहां भी उनका हटकर लुक देखने को मिला। श्रुति ने वाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ऐसा मेकअप किया था जिसे देखकर  ऐश्वर्या राय के 2016 के उस लुक की याद आ गई जिसका लोगों ने काफी मजाक उड़ाया था।

बता दे की अभिनेत्री श्रुति की लिपस्टिक देख ऐश्वर्या राय के कान फिल्म फेस्टिवल के उस लुक की यादें ताजा हो गईं, जिसमें वह पर्पल लिपस्टिक लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। ऐश्वर्या का खूबसूरत वाइट गाउन के साथ पर्पल लिपस्टिक लगाना लोगों की समझ से परे रहा था और इस चक्कर में ऐक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा। लोगों ने न जाने कितने तरह के मीम्स बनाकर वायरल कर दिए थे।

वहीं श्रुति हासन का लुक भी कुछ ऐसा रहा जो कुछ लोगो को खास अच्छा नहीं लगा। श्रुति की ड्रेस की बात करे तो काफी अच्छी और स्टाइलिश थी, लेकिन इसके साथ किया गया मेकअप उन्हें खूबसूरत दिखाने की जगह अजीब लुक दे रहा था। डार्क पर्पल लिपस्टिक के साथ सिल्वर ऐंड पिंक कॉम्बिनेशन का आईशैडो, ओवर हाईलाइट की गईं चीकबोन्स और स्किन पर अलग सी मोटी परत की तरह दिखता उनका फाउंडेशन, श्रुति के लुक को पूरी तरह से खराब करता दिखा।

- Advertisement -