साउथ फिल्म जगत की पार्श्व गायिका कल्याणी मेनन का हुआ नि’धन, 80 की उम्र में ली आखरी साँस!

दोस्तों साउथ फिल्म जगत की भारतीय पार्श्व गायिका कल्याणी मेनन का 2 अगस्त, 2021 को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अनुभवी शास्त्रीय और पार्श्व गायिका का चेन्नई में स्थित एक निजी अस्पताल में लकवा का इलाज चल रहा था। गायिका का अंतिम संस्कार और दाह संस्कार कल 3 अगस्त, 2021 को बसंत नगर में दोपहर 2 बजे होगा।

बता दे की  उनके परिवार में उनके बेटे राजीव मेनन दक्षिण भारत के एक मशहूर फिल्म निर्देशक हैं। केरल की रहने वाली और चेन्नई में बसी कल्याणी मेनन मलयालम निर्देशक रामू करियत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द्वीप’ में गाकर मशहूर हुई थीं। तब से वह तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक नियमित उपस्थिति थी।


90 के दशक में कल्याणी मेनन ने एआर रहमान के डायरेक्शन में कई फेमस गाने गाए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कुछ समय बाद होगा। उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में ओमान पेने, कुंदनापू बोम्मा, फूलों जैसी लडकी, वाडी साथूकोड़ी, कुलुवालीले और कई अन्य शामिल हैं।

About Himanshu

Check Also

श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में बनी एक बार फिर दुल्हन, वायरल हुई दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस की फोटोज!

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो में से एक रहे ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *